ज़िन्दगी कोई चिट्ठी नहीं कि तुम दूसरों से लिखवा लो,
आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी सुप्रभात।
नजरअंदाज करें अगर कोई तुम्हें, तो यह बात याद रखना..
दुनिया हर उस चीज को नजर अंदाज कर देती है जो उसकी हैसियत से बाहर होती है..
जो वक्त को खो देता है वह जिंदगी भर पछताता है,
क्योंकि गुजरा हुआ वक्त कभी लौटकर नहीं आता है| सुप्रभात
भरोसा दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है,
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है| सुप्रभात
कुछ लोग महान उपलब्धियों का बस सपना देखते हैं,
जबकि अन्य सफल लोग जागते हैं और उन्हें पाने के लिए प्रयास भी करते हैं
गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं,
अगर आपके पास उसे स्वीकार करने का साहस हो।
कुछ शुरुआत करने के लिए आपको महान होना कोई जरूरी नहीं,
लेकिन महान होने के लिए आपको कुछ शुरुआत करना बहोत जरूरी है… – Good Morning
किसी माथे को चूमना उसकी रूह को चूमना जैसा है।
सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो…
प्यार, मोहब्बत, रिश्ते और मित्रता आपको हर जगह मिल जाएगी,
लेकिन ठहरिगी वहीँ जहाँ पर आदर सम्मान मिलेगा…
आपका दिन शुभ हो
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है इसे बचाएं
फिलहाल दूरियों से ही इसे सजाएं…
सुप्रभात
हमारी समझ कहती है कि बहुत कुछ इकठ्ठा करने से ख़ुशी मिलती है…
मगर अनुभव कहता है कि बहुत कुछ त्यागने से ख़ुशी मिलती है…
Have a nice day
जहां आप नहीं होते वहाँ आपके गुण और अवगुण आपका प्रतिनिधित्व करते हैं…
Have a nice day
इस से पहले कि बुरे लोग आपके बच्चों से दोस्ती कर लें
आप खुद अपने बच्चों से दोस्ती कर लो…
सुप्रभात