वक्त और हालात सदा बदलते रहते है,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त,
कभी नही बदलते।
सुप्रभात!
चाँद की रौशनी गुजरी फिर सूरज की धुप आई,
चाय की चुस्की के साथ फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया फिर उस बहती हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई…
Very Good Morning Dear!
हम अपने बीते हुए कल को नहीं बदल सकते हैं
लेकिन आज की मेहनत से आने वाले कल को अवश्य बदल सकते हैं.
सुप्रभात
सोच अच्छी होनी चाहिए,
नज़र का तो इलाज है
पर नज़रिया का नहीं।
Good Morning
बेवजह यूँ खामोश हो के बैठा है,
ना जाने कौन सा अफ़सोस ले के बैठा है I
ख्वाइशों की पतंग को थोड़ी ढील दे,
अपने ख्वाबों के उड़ान को नई मोड़ दे II
Good Morning
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है
किसी अपने से बात हो तो खास होती है
हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो तो
खुशियाँ अपने आप साथ होती है.
मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है.. सुप्रभात!!
उम्मीद से भरी एक
नई सुबह में
आपका स्वागत है…
शुभ प्रभात
जिन्दगी मिली है जीने के लिए,
उसको हंस के जियो,
क्योकि आपको, खुश देखकर,
हम भी तो खुश होते हैं।
आपका दिन शुभ हो!
ना किसी के दबाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
जीवन आपका है प्यारे दोस्तों,
अपने हिसाब से जियो..
गुड मोर्निंग, आपका दिन शुभ रहे !
समय के हर सेकेंड को जियें।
यह वो पल है जो कभी दोबारा लौटकर नहीं आएगा.
जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो,
छोटे को कभी मत भूलना…
क्योंकि जहां सुई का काम हो,
वहां तलवार काम नहीं करती शुभ प्रभात..
जिंदगी में बहुत सारे सवालों का जबाव यही है,
आप अपनी जगह सही है,
वे अपनी जगह सही है।
Good Morning
कुछ यूँ मैं सुबह लेके खड़ा रहा,
रात की चौखट पर,
मानों कलेजा निकाल के रख दिया हो उनकी एक आहट पर II
सुप्रभात
वादा किया है तो ज़रूर निभाएँगे
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएँगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे.
आपके शरीर की सबसे सुन्दर चीज़ है मन,
इसे बुरे विचारों से मैला ना करें
Good Morning
हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए।
Good Morning
रिश्ते मन से बने है, बातो से नहीं,
कुछ लोग बहुत सी बातो के,
बाद भी अपने नही होते,
कुछ लोग शांत रहकर भी,
अपने बन जाते है।
सुप्रभात
सुबह सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो ये शुरुआत ख़ास होती है,
चेहरे पर एक मुस्कराहट के साथ अपनों को,
गुड मोर्निंग बोलने की ख़ुशी बहुत खास होती है..
Good Morning!
कोई भी काम तब तक ही असंभव लगता है,
जब तक की उसको किया नहीं जाता!
सुप्रभात
हर सुबह तुम्हारी यादों से ही मेरा चेहरा रोशन होता है I
Suprabhat
ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो
क्योंकि, ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है
बल्कि, ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है.
Good Morning!
प्रसन्नता वह औषधि है
जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं
सिर्फ अपने अंदर ही मिलती है
Good Morning!
जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है।
Good morning
खुशी के फूल,उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से,अपनों की तरह मिलते हैं।
सुप्रभात!
कुटुंब घडी की सुइयों जैसा होना चाहिए,
तजुर्बे में कोई छोटा तो कोई बड़ा होना चाहिए,
भले ही कोई धीमा हो और कोई फ़ास्ट हो,
लेकिन किसी के 12 बजाने हो तो सबको साथ होना चाहिए…
Good Morning!!
जो इंसान समय का महत्व नहीं समझता,
वह कभी भी कामयाब नहीं हो सकता|
सुप्रभात
हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है।
लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और
दिन दे देता है शुभ प्रभात..
आजकल आवाजों में तो हर किसी के ताकत होती है,
आप अपनी विचारों को भी दो थोड़ी सी ताकत I
सुप्रभात
पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है
हो जाइए आप भी इनमे शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.
औकात से बड़े दिखावे
इंसान को कर्जदार बना देते हैं.
सुप्रभात!!
Good Morning!
रिश्ते मोतियों
की तरह होते हैं
अगर कोई गिर
भी जाए तो
झुक के उठा लेना
चाहिए।
Good Morning
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
सुप्रभात!
में जब अकेला चलता हूँ,
तो मेरी यही चाहत होती है की ये सफ़र जल्दी ख़तम हो..
लेकिन में जब आपके साथ चलता हूँ,
तो मेरी सिर्फ यही चाहत होती है की ये सफ़र कभी ख़तम ना हो..
सुप्रभात मेरे प्यारे दोस्तों!
वक़्त आपका है ,
चाहे सोना बना लो ,
या सोने में गुजार दो !
सुप्रभात
नया दिन नयी सुबह,
करिये नयी शुरुआत,
जागो उठो खोलो पलकें हो गया प्रभात।
Good Morning
जिन्हें अपने काम से प्यार होता है,
उनकी सुबह जल्दी होती है I
सुप्रभात
रात ने चादर समेट ली है
सूरज ने किरणे बिखेर दी है
चलो उठो और Thanks करो अपने भगवान को
जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है.
अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी
Good Morning
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!
Good Morning
अच्छे मित्र,अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत,
हरा नहीं सकती।
सुप्रभात!
दोस्त मेडिसिन से भी ज्यादा अच्छे होते है,
क्योंकि दवा तो Expire हो जाती है,
लेकिन अच्छे दोस्तों के साथ दोस्ती की कोई Expiry Date नहीं होती…
शुभ प्रभात दोस्तों !
खुशियां इकट्ठी करते-करते उम्र बीत गयी।
अब जाकर पता चला, कि खुश तो वह लोग थे जो खुशियां बाँट रहे थे
सुप्रभात
मकसद रख के तो देख ज़िंदगी में,
बिना बताये ही ज़िंदगी गुजर जायेगी I
Good Morning
नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़
सारे दिन की झोली में कुछ छिपे हुए हैं राज़
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज
तो आओ यारों खुशी खुशी करें इस दिन का आगाज़.
जरुरत से ज्यादा सोचने की आदत
इंसान से खुशियां छीन लेती है
सुप्रभात
आनंद एक आभास है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है!
दुःख एक अनुभव है,
जो आज हर एक के पास है!
फिर भी जिंदगी में कामयाब वही है,
जिसको खुद पर विश्वास है।
सुप्रभात |
एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में।
सुप्रभात!
जीवन में लक्ष्य की राह पर कभी U-Turn ना लें,
क्योंकि U-Turn लेने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ता है !
Good Morning, आपका दिन शुभ रहे!
हर सुबह हमको यह एहसास कराती है
कि एक नया अवसर हमारी प्रतीक्षा कर रहा है.
सुप्रभात!
वक़्त भी बेवक्त ही बदलता है,
जब कोई उम्मीद नही होती….
सही वक़्त बनकर ताकत देता है।
जब कोई ताकत नही होती शुभ प्रभात..|
सकारात्मक सोच आपके जीवन को सही दिशा देती है।
सही सोचें, सही समझें, सही दिशा मे बढें।
Good Morning
ख़त्म होने जैसा ज़िंदगी में कुछ नहीं होता,
हमेशा एक नई सुबह आपका इंतजार करती है I
सुप्रभात
वक्त के सामने झुका नहीं जाता
बस वक्त से सीखा जाता है II
Suprabhat
गीता में स्पष्ट लिखा है कि
निराश ना हों,
कमजोर आपका वक्त है
आप नहीं
सुप्रभात
जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता।
सुप्रभात!
अगर जिंदगी का मतलब
सिर्फ साँसे लेना होता,
तो खुदा आँखों में सपने
और दिल में धड़कन न देता..
और उन सपनों को पूरा करने के लिए,
हररोज नई सुबह न देता..
Good Morning!
यदि आपका मन सुन्दर है तो
आपके लिए सारा संसार सुन्दर है.
।।शुभ प्रभात।।
खुद को इतना मजबूत बनाओ इतना मजबूत बनाओ,
कि कोई चाह कर भी आपको आपके लक्ष्य से हटाने में नाकामयाब हो जाए शुभ प्रभात
जन्नत भी महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका…
Good Morning
अपने आप को खुश रखना
आपकी सबसे पहली
और सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है II
Good Morning
संघर्ष अकेला कर,
तेरी सफलता मनाने
पूरी दुनिया तेरे साथ आएगी II
सुप्रभात
नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़
सारे दिन की झोली में कुछ छिपे हुए हैं राज़
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज
तो आओ यारों खुशी खुशी करें इस दिन का आगाज़.
दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें
कहीं भगवान् आपको वही गिफ्ट ना कर दे
क्यूंकि भगवान् आपको वही देता है
जिसमें आपको आनंद मिलता है
गम न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुदतुझसे मिलने,
बाहर खड़ी है।
सुप्रभात!
खुद को इतना मजबूत बनाओ इतना मजबूत बनाओ,
कि कोई चाह कर भी आपको आपके लक्ष्य से हटाने में नाकामयाब हो जाए शुभ प्रभात..
बंद मुठ्ठियों में जितनी खुशियां है बाट दो,
वहां खाली हाथ ही तो जाना है।
Good Morning
हैरानी की कोई बात नहीं है,
लोग तबज्जों देते हैं लिबास देख कर !
Good Morning
सुबह की ज़िंदगी हमारी ज़िंदगी में एक नए अवसर की तरह होती है|
Suprabhat
सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है
चाँद को रात का मेहमान बनाया है
कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे पैगाम का
ठंडी हवाओ ने मुझे अभी बताया है.
सुप्रभात
कर्मों की आवाज
शब्दों से ऊँची होती है
Good Morning
रिश्ते प्यार और मित्रता,
हर जगह पाए जाते है,
परन्तु यह ठहरते वही है,
जहा पर इन्हे आदर मिलता है,
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,
हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है कैसे हो आप।
सुप्रभात!
जिन खुशियों की आपको चाह है
वो आपके दर पर हो..
हर वो चिज़ मिले आपको,
जो आपके ख्वाबों में हो..
शुभ प्रभात!
अगर आप कोई रिस्क नहीं उठाते
तो आप बहुत बड़ा रिस्क उठाते हैं.
सुप्रभात
सबर कर बन्दे,
मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
हंसी उड़ाने वालों के चहेरे भी उतर जायेंगे शुभ प्रभात..
दोस्त मेडिसिन से भी ज्यादा अच्छे होते है,
क्योंकि दवा तो Expire हो जाती है,
लेकिन अच्छे दोस्तों के साथ दोस्ती की कोई Expiry Date नहीं होती!
Good Morning
हारता वही है जो दुनियां से नहीं
अपने आप से हार जाता है I
Good Morning
ताज़ी हवा में फुलो की महक हो
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.
भगवान् ने सिर्फ
दो ही रास्ते दिए हैं|
या तो देकर जाइये
या फिर छोड़कर जाइये||
साथ ले जाने की
कोई व्यवस्था नहीं है
इसलिए सदा प्रसन्न रहें|
सुप्रभात
जैसे चाँद का काम है, रात भर रौशनी देना,
तारो का काम है,सारी रात चमकते रहना,
दिल का काम है,अपनों की याद में धड़कना,
वैसे ही हमारा काम है,हर सुबह आप की खुशियो
के लिए दुआ करना। सुप्रभात!
कभी किसी पँछी को देख
उड़ने की चाह हो
तो इतना याद रखना कि
अगर उसके पास पंख है तो
आपके पास भी हर रोज़ एक नई
सुबह है..
सुप्रभात
इतनी ऊंचाई कभी मत देना मेरे ईश्वर,
जहाँ से इंसानियत नीचे छूट जाये.
सुप्रभात
अभी कुछ और करना है,
इरादे रोज करता हूँ..
इसी ख्वाहिश में जीता हूँ इसी ख्वाहिश में मरता हूँ |…..
पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।
Good Morning
जिस दिन की शुरुआत आपके हाथों की चाय से होती है,
वो दिन भी क्या खूब होती है II
सुप्रभात
ये कशमकश का वहम मत पालो,
जो काम ख़ुशी दे,
आज ही कर डालो
गुड मॉर्निंग
ऐ मेरे मालिक,
आशीर्वाद की वर्षा करते रहो,
खाली झोलिया सबकी भरते रहो,
तेरे चरणों में सर को झुका ही दिया है,
गुनाहो की माफ़ी और दुखों को दूर करते रहो,
शुक्र है मालिक तेरा,शुक्र है, शुक्र है।
सुप्रभात!
हमेशा आगे बढ़ते रहो
चाहे जिंदगी एक दिन की ही क्यूं ना हो..
कुछ करो और अपनी कमज़ोरियो
से भी बड़े बनो..
“सुप्रभात”
सफलता पाने के लिए
मन से डर का निकलना जरूरी है.
सुप्रभात
किसने कहा रिश्ते मुफ़्त मिलते है,
मुफ़्त तो हवा भी नहीं मिलती !
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है !..
सुप्रभात
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया…
Good Morning
पैसा कितना भी मिलता हो अगर आप खुश है,
तो उनका अर्थ नहीं तो सब व्यर्थ है II
Suprabhat
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है
ईश्वर कहते है उदास न हो,मैं तेरे साथ हुँ,
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हुँ।
नाराजगी को खुशियों में बदलना जिंदगी है,
धिरे धिरे ही सही पर आगे बढ़ना जिंदगी है..
“सूप्रभात”
अगर आप कोई रिस्क नहीं उठाते
तो आप बहुत बड़ा रिस्क उठाते हैं.
सुप्रभात
मंदिर भी अजीब जगह है,
जहां गरीब बाहर मांगता है,
तो अमीर मंदिर के अंदर!
Good Morning
जो बुरे दिनों से लड़ता है,
उन्हीं का ही अच्छा दिन आता है II
Good Morning
एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में.
आपका दिन मंगलमय हो.
यूँ ही नहीं मिलती मंजिलें यक़ीनन
एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछा चिड़िया से किसी ने,
कैसे बनाया आशियाना?
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार -बार
तिनका -तिनका उठाना पड़ता है
Good Morning
प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ में,
इस दुनिया से,
मीठे बोल कर रिश्तो को,
बनाए रखो।
सफलता सिर्फ सुबह उठने से नहीं
जागने से मिलती है..
Good Morning
इंसान ही जल्दबाज़ी में उम्मीद को छोड़ जाता है,
उम्मीद कभी भी हमें छोड़ कर नहीं जाती है।
सुप्रभात
नयी सुबह खुशीयों का घेरा
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा.
खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं
सुप्रभात
हर स्कूल में लिखा होता है,असूल तोडना मना है,
हर बाग में लिखा होता है,फूल तोडना मना है,
हर खेल में लिखा होता है,रूल तोडना मना है,
काश रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी,
लिखा होता की किसी का,साथ छोड़ना मना है।
सुप्रभात
खुद को खुश रखिये ,
ये भी एक जिम्मेदारी है !
सुप्रभात
जेवर और तेवर संभाल कर रखने की चीज है,
बात-बात पर हर किसी के सामने दिखाना अच्छी बात नहीं!
Good Morning
कुछ कर गुज़रने वाले लोग मांगने पर नहीं,
सुबह जागने और मेहनत करने पर विश्वास करते है।
Suprabhat
खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का
जिसके बिना ये दिन है अधूरा.
दुआओं का कोई रंग नहीं होता
लेकिन जब रंग लाती है
तो जिंदगी रंगों से भर जाती है
सुप्रभात|
जब, बगैर किसी वजह के,
ख़ुशी महसूस करो तो,
यकीं कर लो की,
कोई न कोई, कंही न कंही,
तुम्हारे लिए दुआ कर रहा है।
सुप्रभात!
ज़िंदगी का एक उसूल रखो
कभी किसी को हराने की नहीं,
बल्कि हर किसी को जितने की ताकत रखो..
सुप्रभात मित्रो
व्यक्ति का जीवन हीरे के समान है ,
जो जितना घिसेगा वह उतना चमकेगा.
सुप्रभात
भरोसा भले ही लोग तोड़ते जाएं,
भरोसा करने की आदत कभी ना छोड़े।
Good Morning
कोई तुम्हें सुझाव दे सकता है,
समाधान तुम्हें खुद ढूंढना पड़ेगा।
Good Morning
जाने कब सुबह सुबह वो रिश्ता बन गया
अनजाना जाने कब अपना बन गया
हमे एहसास भी ना हुआ ओर कोई
हमारी सुबह की ज़रूरत बन गया.
जीवन जितना सादा होगा
तनाव उतना ही आधा होगा
योग करें या ना करें
लेकिन जरुरत पड़ने पर
एक दूसरे का सहयोग जरुर करें
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता।
सुप्रभात!