नया दिन है, नई बात करो,
कल चाहे हारे थे, आज नई शुरुआत करो।
तुम सोने से पहले सबको माफ़ कर दो
ऊपर वाला उठने से पहले तुम्हें माफ़ कर देगा…
सुप्रभात सुविचार
किसी का भला करके देखो, हमेशा लाभ में रहोगे
किसी पर दया करके देखो, हमेशा याद में रहोगे…
सुप्रभात
दिल सच्चा हो तो, फिर ज़ुबान से सच ही निकलता है। – सुप्रभात
आप अपनी ज़िंदगी अपने तरीकों से जी के ही शेष से विशेष बना सकते हो
Suprabhat
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो। Good Morning
इंसान अपनी आदतों का गुलाम होता है,
तो आदतें भी सोच समझ के डालिये।
Suprabhat
कुछ लिख रहा हूँ कुछ देख रहा हूँ,
सुबह की पहली किरण को अपने हाथों से छू रहा हूँ।
Suprabhat
मैं बीते हुए लम्हें में नहीं अपने वाले लम्हों में जीना चाहता हूँ।
Good Morning
कुछ कर हल होगा, सुबह नहीं तो किसी शाम होगा।
सुप्रभात
आप अपने आप की भी ज़िम्मेदारी है,
आप ये भी याद रखियेगा।
Suprabhat
कुछ ऐसा करो,
आपको अपना नाम किसी को बताने की जरुरत ना पड़े।
Good Morning
किसी का आना भी जीवन में सुबह की पहली किरण की तरह होता है।
Suprabhat
आप कभी कभी अच्छे लोगों से अपने बुरे वक्त में मिलते है।
सुप्रभात
आपका सबसे सच्चा साथी आपकी सेहत है
अगर उसने साथ छोड़ दिया तो हर रिश्ते के लिए बोझ बन जाओगे…
Good Morning
ज़िन्दगी का फलसफा भी बहुत अजीब है
दूरियां ही हमें बताती हैं कि नज़दीकियां क्या होती हैं…
Good Morning
सुबह हो गयी.. उठिए और भगवान को
इस खूबसूरत ज़िन्दगी के लिए धन्यवाद कीजिए…
सुप्रभात सुविचार
समय की एहमियत को समझिए
अगर समय सही है तो सब अपने हैं
वरना सब पराए…
आपका दिन शुभ हो
तू किसी से कम नहीं तेरे अंदर भी समंदर की मौज है,
तू बस अपने आप पर भरोसा कर के देख,
तू अकेला ही एक फ़ौज है। – सुप्रभात
जो अपनी मन की स्थिति बदल लेता है,
फिर वो अपनी ज़िंदगी की परिस्थिति भी बदल लेता है। – Suprabhat
कामयाब वही होते है,
जिन्हें अपने अंदर की कमी दिखती है।
Good Morning